कटघोरा: विधायक ने किया गया हरदी बाजार में साईकिल वितरण,— “बालिकाओं की शिक्षा के लिए भूपेश बघेल सरकार गंभीर,कई योजना हैं संचालित”: पुरूषोत्तम कंवर विधायक

कटघोरा:विधायक ने किया गया हरदी बाजार में साईकिल वितरण,— “बालिकाओं की शिक्षा के लिए भूपेश बघेल सरकार गंभीर,कई योजना हैं संचालित”: पुरूषोत्तम कंवर विधायक

 

 

कटघोरा: आज दिनांक 20/04/2022 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार विकासखंड पाली शासन की योजना के अंतर्गत निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत 69 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम कंवर इस अवसर पर उन्होंने शासन की योजनाओं पर प्रकाश डाला और विद्यालय में साउंड सिस्टम देने एवं प्रार्थना शेड निर्माण कराने की घोषणा की तथा छात्राओं को अनुशासन में रहकर विद्यालय में अध्ययन करने की बात कही प्रभारी प्राचार्य श्री बी एन दिवाकर ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विधायक को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री बाबूराम राठौर विधायक प्रतिनिधि श्री रमेश अहीर जी जनपद सदस्य श्री अनिल टंडन जी पूर्व सरपंच श्री युवराज सिंह कंवर श्री चंद्रहास राठौर विशाल शुक्ला राहुल शर्मा विकास सौरभ शर्मा जगत राम साहू कमल कांत साहू नितेश पांडे प्रभारी प्राचार्य बी एन दिवाकर श्री गणेश सिंह कंवर श्रीमती विमला राठौर श्रीयू एल डेहरिया श्री पी के राठौर श्री एच एन भारद्वाज श्रीमती गायत्री राठौर श्रीमती लक्ष्मी चंद्र श्री मती कंचन शीला नायक श्रीमती रीता सिंह श्रीमती नीलिमा पांडे श्रीमती प्रियम बा राजवाड़े सी के यादव विक्की यादव ऋषि जयसवाल राजेश कुमार ध्रुव लता अनंत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।