दुर्ग-भिलाई की पुलिस आई ऐक्शन में, 20 हुक्का बारों में पुलिस की कार्रवाई…भारी मात्रा में हुक्का और टोबेको फ्लेवर जब्त

दुर्ग। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड पर आ गयी है। बीती रात दुर्ग-भिलाई के 20 हुक्का बारों और कैफे में पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का और टोबेको फ्लेवर जब किया है। वहीं के हुक्का बैरन को सील भी कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा के निर्देश के बाद शनिवार को अलग- अलग टीम बनाकर भिलाई- दुर्ग में संचालित 20 से ज्यादा हुक्काबारों में पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की.इस कार्रवाई में हुक्का के सामान जब्त किया गया.

पुलिस अधीक्षक बद्रीनाथ मीणा ने बताया कि जिले में समय-समय पर सूचना, शिकायत अनुरूप अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश प्रभारियों को दिया गया है । पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम दुर्ग पुलिस ने 20 हुक्का बारों में छापेमार कार्रवाई करते हुए 10 हुक्का, 17 पाइप और नौ डिब्बे फ्लेवर जब्त किया है। पुलिस ने जिन हुक्का बारों में दबिश दी है, उसका लिस्ट जारी किया है।