कटघोरा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सुभाषचंद्र गुप्ता का निधन…नगर में शोक व्याप्त

कटघोरा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सुभाषचंद्र गुप्ता का निधन

 

 

कटघोरा- नगर के वयोवृद्ध रिटायर्ड शिक्षक एंव धवईपुर के गौटिया सुभाषचंद्र गुप्ता का लम्बी बिमारी के बाद निधन हो गया उनके निधन से कटघोरा सहित धवईपुर मे शोक का महौल है उनका अंतिम संस्कार धवईपुर स्थित मुक्ति धाम समय 12 बजे किया जायेगा..वह शहर के इट व्यापारी राईस मिल संचालक कन्हैया गुप्ता के पिता एंव मुरारीलाल गुप्ता के भाई थे…प्रतिष्ठित नागरिक सुभाषचंद्र गुप्ता के निधन पर कटघोरा वाशियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। नगर वासियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते श्रद्धांजलि अर्पित की है…