बिलासपुर: डीआरएम से मिला सदभाव पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल.

डीआरएम से मिला सदभाव पत्रकार संघ का प्रतिनिधि मंडल.

 

 

बिलासपुर: सद्भाव पत्रकार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के डीआरएम आलोक सहाय से मुलाकात की! इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि स्टेशन परिसर में सायकिल स्टैंड ठेकेदार द्वारा वाहन रखने के नाम पर बेवजह विवाद किया जाता है! पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम से स्टेशन के आसपास वाहन रखने के लिए उचित स्थान दिए जाने की मांग की! इसके अलावा डीआरएम को अधिमान्य पत्रकारों के साथ ही अन्य पत्रकारों को भी यात्रा के दौरान किराये में छूट दिए जाने की मांग की गई! मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने इन दोनों मुद्दों पर वाणिज्यिक विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों से चर्चा कर उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया! ज्ञापन सौपने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला महासचिव अनिल श्रीवास, आमिर खान, अनीष गंधर्व, उपेंद्र शुक्ला, सतीश प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती रीना गोस्वामी, श्रीमती अनुभा शर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे!