बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन,इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है..विधायक डा केके ध्रुव…

बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन,इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है..विधायक डा केके ध्रुव

मरवाही विधायक डा केके ध्रुव आज सुबह 8 बजे लगभग मरवाही के स्थानीय जनप्रतिनिधियों अधिकारियों व मजदूरों के साथ स्थानीय विश्राम गृह परिसर में .,, बोरे बासी, चटनी गोंदली के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक बासी का स्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक डा केके ध्रुव ने कहा कि बासी छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन है और इसे खाने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है और आर्थिक बचत भी होती है। इस अवसर पर विधायक डा केके ध्रुव के साथ मरवाही के एसडीएम डीएस उइके,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद के अध्यक्ष प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अजय राय, शुभम पेंद्रो विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा , विरेंद्र बघेल व सांसद प्रीतिनिधि राकेश मसीह कांग्रेस नेता बेचू अहिरेश,नारायण श्रीवास सहित जिला व जनपद पंचायत के सदस्य एवम कांग्रेस के विभिन्न विंग के पदाधिकारी व मरवाही के सचिव राजेश सुमन साथ में रहें। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 मई को मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी दिवस के रूप मानने का निर्णय लिया था जिसके निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ में सभी जगह आज बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस के रूप में बनाया। वही स्थानीय विश्राम गृह के बाद चनाडोंगरी में मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए बासी का आनंद लिया।इस कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी पीओ अनीश मसीह ने किया था।