कटघोरा- अवैध रूप से रेत निकाल रहे ट्रेक्टरों से रेत खदान ठेकेदार वसुल रहे है लुज का 300 खनिज विभाग के सह पर चला है अवैध कारोबार

कटघोरा- रेत माफियाओं का आतंक कटघोरा क्षेत्र मे बढता जा रहा है 15 जून से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में रेत निकालना प्रतिबंधित है फिर भी कटघोरा क्षेत्र में रेत खदान संचालक ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से रेत परिवहन करते ट्रैक्टरों से लूज का ₹300 वसूला जा रहा है यह सब खेल खनिज विभाग के सह पर संचालित है कटघोरा क्षेत्र में कटघोरा अहिरन नदी,धवईपुर,कसरेंगा,बांगो मे रेत का अवैध उत्खनन जारी है विजयपुर मोहनपुर जुराली,गदेली पारा से भी रेत का उत्खनन हो रहा है जबकी एनजीटी के निर्देशानुसार रेत उत्खनन 15 जुन से 15 अक्टूबर तक स्थगित रहता है बावजुद खदान ठेकेदार अवैध वसुली मे लगे है

लुज का टोकन भी देते है ठेकेदार

मुख्यमंत्री के आदेश का नही हो रहा है पालन रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है जो प्रतिबंध के बावजुद रेत उत्खनन हो रहा है