जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार पेंड्रा ब्लॉक के कांग्रेसियों ने किया चाय चौपाल कार्यक्रम आयोजन

रिपोर्टर – रितेश गुप्ता पेंड्रा :- जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही प्रभारी जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार पर चाय चौपाल कार्यक्रम आरम्भ किया गया है जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामों में पहुँचकर जनसमस्याओं को सुन रहे है और आवेदन भी ले रहे है। ग्रामीणों ने अपनी समस्या पेंशन, राशन कार्ड,राजस्व संबंधित मामला फौती नामांतरण इसी प्रकार की विभिन्न समस्याओं का आवेदन लेकर संबंधित विभाग में जाकर इसका निवारण 15 दिनों के अंदर ग्रामीणों को सूचित करने उनके गांव भी जाएंगे।

इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस पेण्ड्रा के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास व्यापार प्रकोष्ठ के शारदा चरण पसारी ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रईस खान ग्राम पंचायत भांडी,ग्राम पंचायत विशेषरा,ग्राम पंचायत पिपलामार,ग्राम पंचायत पतगवां,ग्राम पंचायत सेवरा के चाय चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनी और सभी आवेदनों को दल प्रभारियों ने एकत्रित किया आगामी दिन तक पेण्ड्रा ब्लॉक में चाय चौपाल के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा संबंधित विभाग से समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी दल पेण्ड्रा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,शारदा चरण पसारी,रईस खान,रामरतन पेन्द्रो,बलदेव वाकरे, ध्यान सिंह धुर्वे, रितेश गोल्डी,सरपंच रूपवती,आदि अनेक कांग्रेस के साथी मौजूद थे।