थाना गौरेला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग ने किया कोरोना चेकअप

रिपोर्टर – रितेश गुप्ता गौरेला पेंड्रा मरवाही :- कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद से जिले में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सड़क अस्पताल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं। जिन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा बना है।

वर्तमान में प्रवासी मजदूरों समेत अन्य लोगों के सड़क मार्ग से आवाजाही रोकने के लिए जिले के सभी एंट्री पाइंट पर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस जवानों को ज्यादा खतरा है। जिसे लेकर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के परिवार वाले चिंतित भी रहते हैं। इस पर आज जिले में कोरोना ड्यूटी पर फील्ड में तैनात रहने वालों के अलावा थाना-चौकी में पदस्थ पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग गौरेला के कोविड-19 के जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के नोडल अधिकारी डॉ अभिमन्यु सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा आज थाना गौरेला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वीपीटी सिस्टम से कोरोना टेस्ट किया गया।
वही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जीपीएम पुलिस पूरी तरह से सजग है अभी वर्तमान में गौरेला थाना अंतर्गत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का टेस्ट करवाया गया है आगे आने वाले दिनों में जिले के अन्य थानों, चौकी एवं बैरियरों में भी सभी स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।