02 साल से फरार गांजा तस्कर चढ़ा पेंड्रा पुलिस के हत्थे

रिपोर्टर – रितेश गुप्ता

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- मामला है पेंड्रा का जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम घघरा डैम पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा परिवहन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी किया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला जिसके पश्चात पुलिस ने छानबीन की तो मोटरसाइकिल से एक बोरी में दो पैकेट प्लास्टिक पन्नी में गांजा मिला जिसका वजन कुल 9.5 kg पाया गया। जिसमें पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए गांजा एवं मोटरसाइकिल जप्त किया। और थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 230/18 धारा 20B NDPS एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही थी।

पेंड्रा पुलिस द्वारा जप्त मोटरसाइकिल के इंजन व चेसिस नंबर की जानकारी आरटीओ ऑफिस ली आरटीओ ऑफिस ने वाहन स्वामी बसंत सिंह पिता फगुन सिंह निवासी बेलबहरा तहसील खंडगंवा जिला कोरिया का रहने वाला बताया जिसकी पुलिस लागातार तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज उक्त आरोपी को उसके घर बेलबहरा से पकड़ा साथ ही पूछताछ पर घटना दिनांक को अनिल कुमार अमलीपारा के साथ गांजा ले जाना और पुलिस को देख कर भाग जाना बताया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एक अन्य आरोपी की पतासाजी की अभी भी जारी है ।