कैम्पा घोटाला: एसडीओ के पी डिंडोरे पर मेहरबान वन विभाग…..महीनो बाद भी नहीं हुई कार्रवाई..गोडवाना गणतंत्र पार्टी खोलेगी मोर्चा…

कैम्पा घोटाला: एसडीओ के पी डिंडोरे पर मेहरबान वन विभाग…..महीनो बाद भी नहीं हुई कार्रवाई..गोडवाना गणतंत्र पार्टी खोलेगी मोर्चा

 

 

बिलासपुर, मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज में हुए 7 करोड़ के कैम्पा घोटाले में कार्रवाई लगातार किया गया…परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त मरवाही वन मंडल में एसडीओ रहे के पी डिंडोरे पर 1 माह बाद भी निलंबन की कार्रवाई नहीं हो पाई है निलंबन और रिकवरी के बजाय केपी डिंडोरे को कटघोरा वन मंडल में एसडीओ के तौर पर पदस्थ किया गया करोड़ों रुपए के घोटाला मामले में आरोप सिद्ध होने

के बाद भी केपी पर कार्रवाई का ना होना वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है …. वहीं इस मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कहा कि जल्दी इसकी शिकायत सीएम भूपेश बघेल से किया जाएगा कार्रवाई ना होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।।।

मामला जीपीएम जिले के मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज के ग्राम चुकतीपानी, ठाड़पथरा, पकरिया, केंवची, पंड़वनिया और तराईगांव में पुलिया और स्टापडैम का निर्माण कराना था। इन गांवों में 33 काम के लिए सामग्री की राशि निकालकर गबन कर लिया गया, जबकि काम हुआ ही नहीं है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर की जांच में यह साबित भी हो गया था। इस तरह से कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया था। कुछ जगह पर काम किए भी गए थे, लेकिन वह समय से पहले ही खराब हो गए हैं।