मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव पहुंचे जिला अस्पताल, अव्यवथाओं को देखकर हुए नाराज..

मरवाही विधायक डा के के ध्रुव पहुंचे जिला अस्पताल, अव्यस्थाओ देखकर हुए नाराज..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही विधायक डा केके ध्रुव आज जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई वार्डो को स्वयं जाकर देखा और भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनकी बीमारी व उनको मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कई जगह मरीजों द्वारा बताया गया कि उनका इलाज नहीं हो रहा है जिसको लेकर विधायक डा केके ध्रुव ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर नाराजगी जाहिर की।हालाकि विधायक डा केके ध्रुव अस्पताल के साफ सफाई से संतुष्ट नजर आए पर यहां डॉक्टरों के कार्यव्योहार व प्रबंधन से काफी नाराज दिखे। ज्ञात हो की गौरेला के जिला अस्पताल के अव्यस्था को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है और खबर है कि क्षेत्रीय जनता इनके विरुद्ध अब जनआंदोलन की राह न पकड़ ले।इस दौरान मरवाही विधायक डा केके ध्रुव के साथ निरीक्षण में पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता व गौरेला के एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने भी हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ़ नाराजगी जाहिर की।