कोरबा: आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य कुमदेश गोभिल पर लगा शोषण का आरोप, सीएम जन चौपाल में सौंपा जाएगा ज्ञापन…

आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य कुमदेश गोभिल पर लगा शोषण का आरोप, सीएम जन चौपाल में सौंपा जाएगा ज्ञापन…

 

 

■ गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग

■ कार्रवाई नही होने पर कटघोरा में चक्काजाम का किया एलान

कोरबा: आदर्श एकलव्य विद्यालय छुरी में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र से कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए 15 हजार रूपए की मांग की गई. उसे चयन परीक्षा में सफल होने के बाद भी रकम के अभाव में दाखिला नही मिला सका. वहीं कई ऐसे छात्र हैं, जिन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बिना ही स्कूल में दाखिल किया गया है. इसके फर्जी बिल पास करा रकम का हेरा फेरी भी किया जा रहा है. यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यूनियन ने उचित कार्रवाई नही होने पर कटघोरा में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम का एलान कर दिया है.

गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसके मुताबिक सत्र 2013-14 से छुरी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है. शासन का विद्यालय संचालक करने प्रमुख उद्येश्य अनुसूचित जनजाति वर्ग का सर्वांगीण विकास और उत्थान है, इसके विपरीत विद्यालय के प्राचार्य कुमदेश गोभिल शोषण कर रहे हैं. उनके भ्रष्ट रवैये के कारण अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों का हक और अधिकार का पतन हो रहा है.

नियमानुसार कक्षा छठवीं में प्रवेशित छात्रों का चयन अन्य संस्था में होने पर प्रतिक्षासूची में शामिल बच्चों को मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाना था, लेकिन प्राचार्य द्वारा इसे भी कमाई का जरिया बना लिया गया. एकलव्य विद्यालय के स्टॉप द्वारा एक छात्र जिसका रोल नंबर 121854 व अंक 43 है. उसे दाखिला के लिए प्राचार्य के समक्ष प्रस्ताव रखा गया, लेकिन उन्होंने दाखिले के लिए 15 हजार रूपए की मांग कर दी. इस रकम में अभाव में छात्र दाखिले से वंचित हो गया, जबकि विद्यालय में कम अंक और कई ऐसे बच्चों को दाखिला किया है.

दिया गया है, जो प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नही हुए थे. यूनियन के पदाधिकारियों ने प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.

इस संबंध में उल्लेख किया गया है कि प्राचार्य श्री गोभिल फजी बिल पास करा रकम की हेरा फेरी कर रहे हैं. उनके द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाकर रकम की मांग की जाती है. उनके इस व्यवहार से अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के हक और अधिकार का हनन हो रहा है. इस पूरे मामले में गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यदि उचित कार्रवाई नही होती है तो 18 मई को शहीद वीरनारायण चौक कटघोरा के पास धरना प्रदर्शन व चक्काजाम का एलान किया है ..!

प्रतियोगिता के इनाम में भी गड़बड़ी

गोंडवाना स्टूडेंड यूनियन की ओर से सौंपे गए शिकायत पत्र में इनाम की राशि में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. उल्लेख है कि छुरीकला में 19 से 24 दिसंबर 2021 में खेल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुछ छात्रों को इनाम राशि प्रदान किया गया, जबकि अन्य विद्यालय के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता समापन उपरांत इनाम का वितरण किया गया.