कटघोरा: देसी शराब दुकान में 2 लाख 16 हजार रुपयों की चोरी….रात के अंधेरे में हुई वारदात

कटघोरा : रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने देशी शराब दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपयों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम.

 

 

कटघोरा थानांतर्गत नगरीय क्षेत्र के देशी शराब दुकान में रात्रि में अज्ञात चारों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें की कटघोरा के वार्ड नं 3 स्थित देशी शराब दुकान में रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 2 लाख 16 हज़ार रुपयों पर हांथ साफ कर दिया है। जब संचालक सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टुटा हुआ था। और दुकान के गल्ले में रखे 2 लाख 16 हज़ार की रकम गायब थी। तत्काल कटघोरा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल जिला क्राइम ब्रांच व डॉग स्कवाड टीम को जांच के लिए बुलाया गया। डॉग स्कवाड की टीम ने मौके की पूरी जांच की। और ड्यूटी पर सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है। चोरी की इतनी बड़ी वारदात होने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी पहुँच गई।