रेल यात्रियों की बढ़ती परेशानी:डाेंगरगढ़, बिलासपुर और नांदगांव के लिए लाेकल ट्रेन नहीं, काउंटर से टिकट बंद..
रेल यात्रियों की बढ़ती परेशानी:डाेंगरगढ़, बिलासपुर और नांदगांव के लिए लाेकल ट्रेन नहीं, काउंटर से टिकट बंद
डाेंगरगढ़, बिलासपुर और राजनांदगांव के लिए लाेकल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। रेलवे ने मालगाड़ियों से कोयले की ढुलाई के लिए कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें एक महीने से ज्यादा समय के लिए रद्द कर दी गई हैं। काउंटर से जनरल टिकट नहीं मिलने से भी परेशानी हो रही है। ऑनलाइन टिकट लेने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है
रेलवे ने दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 5 से 24 मई तक रद्द किया है। डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08706 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी। इसी तरह 5 से 23 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द है।
6 से 24 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 08709 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बंद है। पहले ही रेलवे ने अपग्रेडेशन के नाम पर 20 एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया था। ये ट्रेनें 25 मई तक रद्द रहेंगी।
डोंगरगढ़ से बिलासपुर के लिए भी कोई लोकल पैसेंजर ट्रेन नहीं है। ऐसे में लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनोें में ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ रहा है। काउंटर से टिकट नहीं मिल रहा, लेकिन वहीं पास में खड़े टीटीई पेनाल्टी लेकर टिकट काट देता है। यह दो से ढाई गुना ज्यादा महंगा पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की जेब कट रही है।
एर्णाकुलम होकर चलेगी कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
दक्षिण रेलवे के एट्टुमानूर-कोट्टयम-चिंगावनम स्टेशनों में दोहरीकरण कमीशनिंग कार्य के कारण कोरबा से कोचुवेल्ली एक्सप्रेस इन दिनों परिवर्तित मार्ग से चल रही है। इस ट्रेन का परिचालन बदले हुए रुट से 25 मई तक किया जाएगा। यह ट्रेन 18, 21 और 25 मई को कोरबा से चलने वाली ट्रेन कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग एर्णाकुलम-चेरतला-अल्पुज़हा-हरिप्पाड़-अंबलप्पुषा होकर जाएगी।
यह ट्रेन तृप्पुनित्तुरा-कोट्टयम-तिरुवल्ला-चेंगनूर-मावेलीक्कर्टेशन होकर नहीं चलेगी। 23 व 26 मई को कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबलप्पुषा-हरिप्पाड़-अल्पुज़हा-चेरतला-एर्णाकुलम होकर चलेगी।
ट्रेन मावेलीक्करा-चेंगनूर-तिरुवल्ला-कोट्टयम-तृप्पुनित्तुरा नहीं जाएगी। निर्धारित तारीखों के बाद यह ट्रेन अप व डाउन दिशा में रुटीन रूट से चलाई जाएगी।