तत्कालीन डीएफओ संजय त्रिपाठी की बाबु कृपा..लिपिक राममोहन यादव के सरकारी आवास में खर्च किये 12 लाख..?

तत्कालीन डीएफओ संजय त्रिपाठी की बाबु कृपा..लिपिक राममोहन यादव के सरकारी आवास में खर्च किये 12 लाख..

 

 

वनमण्डल के सभी कर्मचारियों के शासकीय आवास मरमत का था पैसा.

गौरेला पेंड्रा मरवाही- मरवाही वनमण्डल के प्रभारी डीएफओ रहे संजय त्रिपाठी के भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है । एक भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है वनमण्डल अंतर्गत सभी कर्मचारियों के शासकीय मकान की मरम्मत के लिए हर वर्ष बजट वनमण्डल कार्यालय को दिया जाता है जिसमे डीएफओ द्वारा मरम्मत योग्य भवनों के लिए संबंधित रेंजों को कार्य आदेश कर अनुमति देता है परंतु संजय त्रिपाठी ने प्रभारी डीएफओ मरवाही रहते हुए पूरी राशि एसडीओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक राममोहन यादव के मकान मरम्मत कार्य के लिए लगा दिया.।

लगभग 12 लाख राशि मरम्मत के नाम चार्ज कर राशि को बंटरबाट कर किया गया क्योकि विभागीय सर्कुलर अनुसार एक बाबू का निवास लगभग 10 लाख का नया बन जाता है परंतु पुराने भवन में 12 लाख चार्ज करना सीधा सीधा भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है जो भी हो पर संजय त्रिपाठी ने राम मोहन के बंगले का काया कल्प कर दिया गया या राशि गबन किया गया ये जांच का विषय है.. ।