विधायक डॉ के के ध्रुव के दौरे के पहले ही दिन लोगो का उमड़ा हुजूम, त्वरित निराकरण से लोगो में उत्साह…

विधायक डॉ केके ध्रुव के दौरे के पहले ही दिन लोगो का उमड़ा हुजूम, त्वरित निराकरण से लोगो में उत्साह..

 

 

जीपीएम: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में आज सर्वप्रथम मरवाही विधानसभा के विकासखंड गौरेला के कोटमीखुर्द गांव पहुंचे और वहां आम के नीचे चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनका यथासंभव तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इसके बाद उन्होंने लमाना,बस्ती, पूटा, बगरा,आमगांव व टीकरखुर्द का धुवांधार दौरा किया और आमजन की मांगो और समस्याएं सुनी और मौके पर तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस दौरान विधायक को अपने बीच पाकर आमजन काफी उत्साहित थे। विधायक से मिलकर लोगो ने सामान्यतया पेंशन,वनाधिकारी पट्टा,पेयजल की समस्या, राजस्व विभाग की समस्याएं जैसे फौती,नमंतरण,बटवारा,मजदूरी न मिलने व अन्य व्यक्तिगत कार्य न होने आदि की प्रमुख समस्याएं बताई जिन्हे विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात करके स्थल पर ही निराकरण किया।आमजन अपने समस्याओं के निराकरण व विधायक के इस एक्सन को देख के काफी प्रसन्न दिखे। इस दौरान विधायक डॉ के के ध्रुव ने कई जगह कई विकास कार्यों की सौगात भी ग्रामीणों को दी साथ ही ग्रामीणों की मांग पर अन्य वृहद निर्माण व विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को तत्काल भेजने व उन्हे स्वीकृत करवाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।इस दौरे में विधायक डॉ केके ध्रुव कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से भी भेंट मुलाकात कर उनका कुशलता भी जाना।

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के इस दौरा कार्यक्रम में जनपद पंचायत गौरेला के सीईओ यशपाल सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला के अध्यक्ष अमोल पाठक,सरपंच संघ पेंड्रा के अध्यक्ष रामरतन पेंद्रो,सहदेव पैकरा,धनसिंह कंवर,चंद्रभान मलैया,प्रकाश अग्रवाल, तेजकुवर पैकरा,गोपाल सिंह पैकरा,मोहरसिंह आरमोर, संबंधित जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण,जोन प्रभारी,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन व महिलाएं उपस्थित रहीं।