मरवाही के प्रभारी रेंजर “घोटालेबाज” (एटीएम) दरोगा सिंह मराबी पर आखिर क्यों मेहरबान है वन विभाग के उच्चाधिकारी ?

मरवाही के प्रभारी रेंजर दरोगा सिंह पर आखिर क्यों मेहरबान है वन विभाग के उच्चाधिकारी

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही; वन मण्डल मरवाही के सबसे चर्चित वन परिक्षेत्र मरवाही के प्रभारी रेंजर दरोगा सिंह पर वन विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों की मेहरबानी समझ से परे होता जा रहा है इन उच्चाधिकारियों सीसीएफ राजेश चंदेले सहित पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी इन सभी के द्वारा विभागीय नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दरोगा सिंह को मरवाही रेंजर का प्रभार दे दिया गया जिसका पूरा लाभ उठाते हुए दरोगा सिंह के द्वारा करोड़ो की राशि का मनमाने ढंग से उपयोग करते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है अब तो ये हाल हो गया है कि जब दरोगा सिंह का जो मन करता है तब उनके द्वारा वो कार्य करा दिया जाता है

उसके लिए न विभाग के नियमो का ख्याल रखा जाता न ही स्वीकृति का दरोगा सिंह को सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करने और मोटी कमाई करने से मतलब होता है लेकिन दरोगा सिंह पर अधिकारियों की मेहरबानी का कारण क्या है अब ये भी लोगो को स्पष्ट समझ आने लगा है दरोगा सिंह के द्वारा अपनी काली कमाई का एक मोटा हिस्सा विभाग के ऊपर बैठे अपने आकाओं तक भी जरूर पहुंचाया जाता होता शायद यही कारण है जिसके कारण अधिकारी उनपर अब तक चुप्पी साधे बैठे है हालांकि अधिकारियों के मनमानी से परेशान आम जनता और कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश के मुखिया से दरोगा सिंह सहित विभाग के सभी भ्रष्ट अफसरों की शिकायत की बात सामने आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे दरोगा सिंह जैसे भ्रष्ट अफसरों से जल्द ही मरवाही की जनता को राहत मिल सकता है !