गौरेला पेंड्रा मरवाही; कृषि उपज मंडी पेंड्रा की सदस्य चुनी गई कांग्रेस नेत्री ममता पावले..

कृषि उपज मंडी पेंड्रा की सदस्य चुनी गई ममता पावले

गौरेला पेंड्रा मरवाही; राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कृषक नेता श्रीमती ममता पावले उपाध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस को पेंड्रा कृषि मंडी का सदस्य बनाया गया है जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी की लहर है ,क्योंकि समय-समय पर ममता पावले किसानों की समस्याओं को लेकर मुखर रहती हैं एवं किसानों के लिए समर्पित तौर पर कार्य करती हुई दिखाई देती है शासन की विभिन्न योजनाओं को भी लाभ आम जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करती हैं जिसके कारण किसानों के बीच में इनकी चर्चा बनी रहती हैं बता दे की एक दिन पहले ही ममता पावले क्षेत्र के विकास एवं संगठन की बातों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं गिरीश देवांगन से मुलाक़ात किया गया था..!