केंदई: बिजली विभाग की लापरवाही का भुगतान कर रहे ग्रामीण, समस्या का जल्द हो समाधान अन्यथा होगा उग्र आंदोलन

केंदई: बिजली विभाग की लापरवाही का भुगतान कर रहे ग्रामीण…

 

 

कोरबा; ग्राम पंचायत केंदई के मोहल्ला सड़क पारा वार्ड क्रमांक 01 में स्थापित ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों से बंद है जिससे लगभग 150 परिवार विद्युत विहीन हो गया है विद्युत विभाग के लाइन श्री हीरा केवट को मौखिक जानकारी दी गई है एवम् उप अभियंता को भी मौखिक जानकारी दी गई है किंतु संबंधित विभाग के द्वारा आजकल लाइट आयेगा करके घुमाया जा रहा है महीना भर भी लग सकता है ऐसा बोला जा रहा है , विद्युत विभाग की लापरवाही से भरे बरसात में 150 परिवारों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है, क्युकी केंदई वन परिक्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है,

बरसात की वजह से साप, बिच्छू , जानवरो का दर बना रहता है, बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है , उक्त समस्या की वजह से मोहल्ला के ग्रामीणों में भारी असंतोष का माहौल बना हुआ है और पहले वाला ट्रांसफार्मर का क्षमता कम होने की वजह से हमेशा वोल्टेज की समस्या ग्राम में बनी रहती है विद्युत विभाग द्वारा 68 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने से लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगा, ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही इस बिजली विभाग द्वारा इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.