कटघोरा/जुराली: आंगनबाड़ी मे चोरी करते दो युवाओं को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,,डायल 112 की भूमिका संदेहास्पद… थाना प्रभारी ने कहि ये बात….

जुराली: आंगनबाड़ी मे चोरी करते दो युवाओं को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा,,डायल 112 की भूमिका संदेहास्पद… थाना प्रभारी ने कहि ये बात….

 

 

कटघोरा:-नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र. 12 में चोरों ने आँगबाड़ी भवन को निशाना बनाया है जहां जर्जर आंगनबाड़ी भवन में लगे लोहे के खिड़की दरवाजों पर चोरों ने हाथ साफ करने का प्रयास किया है।जहां ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा।मोके पर डायल 112 भी पहुचीं जहां चोरों को 112 के माध्यम से थाना लाया गया,जहां आरोपियों को बिना कार्यवाही किये छोड़ दिया गया।लिहाजा वार्ड पार्षद ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पेश की है, जहां थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने उक्त मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

बता दे कि नगर पालिका परिषद के अधीनस्थ वार्ड क्र.12 की पार्षद श्रीमती शैल आर्मो ने कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर को लिखित आवेदन दिया है जिसमे जिक्र है कि 28 जून की रात्रि में कसनिया निवासी रितेश श्रीवास पिता बजरंग श्रीवास व गोलू पटेल पिता शिव पटेल के द्वारा आंगनबाड़ी भवन में लगे खिड़की दरवाजों को चोरी के उद्देश्य से निकालकर मोटरसाइकिल से ले जाया जा रहा था।जहां ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उक्त लोगो को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया

इस दौरान डायल 112 भी मौक़े पर पहुँची जहां चोरों को थाना ले जाने की बात कह कर उन्हें थाना लाया गया,कुछ समय पश्चात ग्रामीण कार्यवाही की जानकारी लेने थाना पहुचे तो उन्हें पता चला कि उक्त दोनों व्यक्तियों को बिना कार्यवाही के छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों की आँखे फ़टी रह गई, आखिर पुलिस ने चोरों को किस आधार पर छोड़ दिया? जबकि ग्रामीणों ने इन्हें चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा था।लिहाजा वार्ड पार्षद ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।इस मामले पर थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि इसकी जानकारी मेरे तक नही आई है अगर ऐसा हुआ है तो 112 में तैनात आरक्षक से जानकारी लेकर मामले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इन्होंने यह भी बताया कि नगर में चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस सक्रिय रूप से कार्य कर रही है ऐसे मामलों पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।

डायल 112 की भूमिका संदेहास्पद

जब ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा और उन्हें डायल 112 के माध्यम से थाना लाया गया तो उन्हें बिना कार्यवाही के छोड़ देना समझ से परे है आखिर किस कारण चोरों पर कार्यवाही नही हुई?जबकि ग्रामीणों ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा था और उन्हें कार्यवाही हेतु थाना भी लाया गया था। आखिर डायल 112 में तैनात आरक्षक ने चोरों को किस बिना पर छोड़ दिया,जबकि उक्त मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी जानी थी,बहरहाल थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने उक्त मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कर आरोपियों पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही है।