विधायक डॉ केके ध्रुव के दौरे को मिल रहा अपार जनसमर्थन, ग्रामीणों में जबरजस्त उत्साह.. दूसरे दिन पेंड्रा क्षेत्र के दौरे में रहे व्यस्त….

विधायक डॉ केके ध्रुव के दौरे को मिल रहा अपार जनसमर्थन, ग्रामीणों में जबरजस्त उत्साह.. दूसरे दिन पेंड्रा क्षेत्र के दौरे में रहे व्यस्त….

 

 

मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव का लगातार दूसरे दिन भी धुवाधार जनसंपर्क जारी रहा।आज वे पेंड्रा ब्लॉक के दूरस्थ वन आंचल में लोगो के बीच जाकर जनसंवाद करते हुए चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करते नजर आए ।आज विधायक डॉ केके ध्रुव अपने दौरे के दूसरे दिन पेंड्रा क्षेत्र के अंतिम छोर कहे जाने वाले घाटबहरा,बम्हनी, जिलदा, खरडी व कोडगार में लोगो के बीच जाकर उनकी मांगे और समस्याएं सुनी तथा उनका हरसंभव निराकरण का प्रयास भी किए।विधायक को अपने बीच पाकर आमजन काफी उत्साहित थे और अमूनन हर जगह लोगो की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली । लोगो की इस अपार जनसमर्थन से विधायक डॉ केके ध्रुव भी गदगद नजर आए। विधायक से मिलकर लोगो ने पेंशन,वनाधिकार पट्टा,पेयजल की समस्या, राजस्व विभाग की समस्याएं जैसे फौती ,नमंतरण बटवारा,बिजली,मजदूरी न मिलने व अन्य व्यक्तिगत कार्य न होने आदि की प्रमुख समस्याएं बताई जिन्हे विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात करके स्थल पर ही निराकरण किया।आमजन अपने समस्याओं के निराकरण व विधायक के इस एक्सन को देख के काफी प्रसन्न दिखे। इस दौरान विधायक डॉ के के ध्रुव ने कई जगह कई विकास कार्यों की सौगात भी ग्रामीणों को दी साथ ही ग्रामीणों की मांग पर अन्य वृहद निर्माण व विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को तत्काल भेजने व उन्हे स्वीकृत करवाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।इस दौरे में विधायक डॉ केके ध्रुव कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से भी भेंट मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम भी जाना।इस दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जलान,पेंड्रा जनपद के उपध्यक्ष जीवन सिंह राठौर,ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, धनसिंह कवर,राम रतन पेंद्रो,तेजकुवार,तिवारी पैकरा, चंद्रभान मलैया,पेंड्रा के तहसीलदार,जनपद पंचायत,कृषि विभाग,पीएचई स्वास्थ्य विभाग,महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।