मरवाही: विधायक ने रेस्ट हाउस में सुनी जनसमस्या “बोले आमजनों की समस्या दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता”..

मरवाही: विधायक ने रेस्ट हाउस में सुनी जनसमस्या “बोले आमजनों की समस्या दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता”

मरवाही: विधायक डॉ के के ध्रुव द्वारा आज सुबह मरवाही रेस्ट हाउस में आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए , दूर दराज से आये ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया  “जिसमे तत्काल विभागीय अधिकारी को दूरभाष से बात करके त्वरित समस्याओं को निपटारा का आदेश दिया गया गौरतलब है की मरवाही विधायक छत्तीसगढ़ के उन विधायक में से एक है ‘जो 12 घण्टे काम करने वाले विधायक है जो रात दिन लोगों के कार्य करने वाले है ‘ इसलिये सुबह से लोग समस्या लेकर विधायक के पास पहुँचाते है

मरवाही विधायक ने कहा आमजनों की समस्या को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता ‘ विकाश के तो तमाम कार्य चल रहा है पर अब लोगों की समस्याओं को दूर करना भी जरूरी है

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आने वाले समय मे माननीय विधायक जी गांव गांव जाकर लोगो की समस्या सुनकर उनको त्वरित निपटारा करेंगे और विकास और उनत्ति के कार्यो को भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे