Marwahi: एसडीओ संजय त्रिपाठी का एक और कारनामा बैंक से सांठ गांठ करके सरकारी राशि का किया गबन….

एसडीओ संजय त्रिपाठी का एक और कारनामा बैंक से सांठ गांठ करके सरकारी राशि का किया गबन….

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन परिक्षेत्र मरवाही में रेंजर रहते हुए वर्तमान एसडीओ मरवाही संजय त्रिपाठी के द्वारा विभागीय अधिकारियों के नाक के नीचे नियमों को ताक पर रखते हुए रेंजर मरवाही का आधिकारिक बैंक अकाउंट जो कि मरवाही के ही शासकीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मरवाही शाखा में था..उसे नियम विरुद्ध तरीके से अपनी मनमानी करने के लिए मरवाही से 50 किलोमीटर दूर गौरेला के एक निजी बैंक एच डी एफ सी बैंक में रेंजर मरवाही का खाता खुलवाकर कैम्पा मद की राशि का अपने मनमाने ठंग से आहरण करते हुए अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए वन विभाग के पैसों का दुरुपयोग संजय त्रिपाठी के द्वारा किया जाता रहा है जबकि मरवाही में बैंक होते हुए भी रेंजर का खाता गौरेला के एक निजी बैंक में खुलना अपने आप मे ही भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है अब देखना ये होगा कि सीसीएफ राजेश चंदेले जो कि पूर्व में मरवाही वन मण्डल में कार्य कर चुके है जिनको इस वन मण्डल की जानकारी ज्यादा गहराई से है उनके द्वारा एसडीओ संजय त्रिपाठी के इन काले करतूतों का जांच कराते हुए इन पर एक्शन लिया जायेगा या सीसीएफ के द्वारा भी संजय त्रिपाठी को संरक्षण दिया जायेगा..!