Korba: एसपी भोजराम पटेल का कुशल नेतृत्व: गांव- गांव चलित थाना के आयोजन से पुलिस व कानून के प्रति ग्रामीणों में बढ़ती जागरूकता…
आईपीएस भोजराम का कुशल नेतृत्व: गांव- गांव चलित थाना के आयोजन से पुलिस व कानून के प्रति ग्रामीणों में बढ़ती जागरूकता
कोरबा/पाली:- दमदार पुलिसिंग व्यवस्था एवं खास से आम लोगों के बीच वर्दी की स्वच्छ छवि बरकरार रखने वाले माटीपुत्र आईपीएस व कोरबा जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के कुशल नेतृत्व में सभी थाना- चौंकी अंतर्गत के ग्रामों में चलित थाना के आयोजन का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है तथा ग्रामीणों में पुलिस व कानून के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और गांवों में बसने वाले लोग अब कानून की परिभाषा व पुलिस के दायित्व को समझने लगे है। गत प्रायः यह देखने सुनने में आता था कि गांव के भोले- भाले लोग पुलिस के नाम से ही भयभीत हो जाते थे, कारण उन्हें यह लगता कि पुलिस कठोर होती है और इसी भय से पीड़ित वर्ग अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास जाने से कतराते थे, किन्तु पुलिस अधीक्षक श्री पटेल के पहल से संचालित किए जा रहे चलित थाना के गांव- गांव आयोजन से आमजन व पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर वर्दी के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच व भरोसे को बढ़ा रहा है। साथ ही कानून से सम्बंधित विविध जानकारी भी उन्हें मिल रही है। इसी तारतम्य में पाली पुलिस द्वारा भी इस थानांतर्गत अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामों में चलित थाना का सफल आयोजन किया जा चुका है। जहां परिवारिक एवं आपसी विवादित मामलों का मौके पर ही समझाइश देकर निराकरण किया गया। इसके अलावा कानूनी संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, एटीएम फ्रॉड, साइबर ठगी के साथ यातायात नियमो व घटना, दुर्घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी एवं सुझाव दिया जा रहा है। इस दौरान पाली थाने के पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा उपस्थित लोगों से अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया जा रहा है। पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल द्वारा भी अपना मोबाइल नंबर क्रमांक- 8827052752 जारी कर अपील के माध्यम से कहा है कि किसी भी प्रकार के घटना, दुर्घटना, अवैधानिक कार्यों व संदेहियों की जानकारी उन्हें तत्काल दें, इसके अलावा हुड़दंग मचाने और बेवजह रात में घूमने वाले असमाजिक तत्वों की भी सूचना देवें, समय रहते त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखा जाएगा, ताकि आमजनों का भरोसा पुलिस पर बना रहे।