Katghora: डीएफओ के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहे वन परिक्षेत्र अधिकारी..

Katghora: डीएफओ के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहे वन परिक्षेत्र अधिकारी..

 

 

Katghora; वनमंडल कटघोरा अंतर्गत परिक्षेत्रो में कुछ डिप्टी रेंजर, वन रक्षक वर्षो से जमे हुए हैं। वर्षो से एक ही स्थान पर जमे इन कर्मचारियों की पहुंच के आगे नियम कानून ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं

जटगा, केंदई, एतमा नगर वन परिक्षेत्र में तैनात डिप्टी रेंजर से शुरूआत की जाए तो कई दिलचस्प पहलू सामने आते हैं। डिप्टी रेंजर जैसे महत्वपूर्ण पद पर कुछ डिप्टी रेंजर पिछले कई वर्षो से जमे हुए हैं। एक डिप्टी रेंजर को कई अन्य उप वन परिक्षेत्र का अतरिक्त प्रभार दे कर रखा गया है…जबकि कटघोरा वन मंडल में उन सभी परिक्षेत्रो के लिए नियुक्ति की जा चुकी है उसके बावजूद जटगा, केंदई , एतमा नगर वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारीयो द्वारा अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए प्रभार नही दिया जा रहा है… ऐसे ही और कई वन कर्मचारी वर्षो से यहां जमे हैं। वन विभाग में वर्षो से काबिज इन अधिकारियों और कर्मचारियों की पहुंच होने के कारण इन पर कोई हाथ डालने को तैयार नहीं है। वन विभाग में कई वर्षो से जमे ऐसे लोगों पर विभाग की दरियादिली अब आम चर्चा का विषय बन गई है।

नियमों की मुताबिक लगातार इस पद पर 6 वर्ष से ज्यादा समय तक डिप्टी रेंजर तैनात नहीं रह सकते फिर भी एतमा नगर वन परिक्षेत्र में तैनात उप वन क्षेत्रपाल अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं। इनको एक साथ चार चार जगहों का अतरिक्त प्रभार देकर रखा गया है…जो की नियमविरुध है..अन्य कर्मचारियों की पोस्टिंग होते हुए भी उन्हें प्रभार नही दिया जाना… वन परिक्षेत्र अधिकारयो द्वारा भ्रष्टाचार करने की सोची समझी साजिश की और इशारा करती है.