गौरेला पेंड्रा मरवाही : बीईओ मरवाही ने सहायक ग्रेड 02 जीवन लाल यादव को किया कार्यमुक्त

मरवाही /दीपक गुप्ता खास रिपोर्ट

आज दिनांक 30 10 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी के.आर दयाल ने जीवन लाल यादव सहायक ग्रेड 02 को बतमीजी करने एंव राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता का संदिग्ध होने के कारण कार्यमुक्त किया गया

गौरतलब है कि जीवन लाल यादव कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही में सहायक ग्रेड 2 का कर्मचारी है। जो कि कार्यालयीन समय में खंड शिक्षा अधिकारी से बदतमीजी करने लगा और देख लूंगा जैसे शब्दों का प्रयोग किया। राजनीति गतिविधियों में भी संलिप्तता संदिग्ध पाई गई कार्यालय की गोपनीय बातों को सार्वजनिक करते हैं की इनका आचरण एवं व्यवहार कर्मचारी आचरण के अनुकूल नहीं है इससे कार्यालय की गोपनीयता भंग हो रही है। कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को इनके हरकतो के कारण कार्य को सुचारू रूप करने में असुविधा हो रही है ऐसे व्यक्ति का इस कार्यालय में कोई उपयोगिता नहीं है।खंड शिक्षा अधिकारी के.आर. दयाल द्वारा आज दिनांक 30.10.2021 को मध्यान्ह पश्चात कार्यमुक्त किया गया !