मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित कांग्रेसी नेताओं ने रेलवे के खिलाफ खोला मोर्चा…एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव नही होने से हैं आमजन परेशान..

मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित कांग्रेसी नेताओं ने रेलवे के खिलाफ खोला मोर्चा…एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव नही होने से हैं आमजन परेशान..

मरवाही:  विधायक डॉक्टर केके ध्रुव द्वारा आज खोडरी में कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोला गया .. मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने खोडरी स्टेशन में कांग्रेसी नेताओं के साथ एक सभा कर रेलवे के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हुए स्टेशन मास्टर को रेलवे के डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया कि यहां बिलासपुर व पेंड्रा रोड के माध्यम सभी बड़ी व छोटी स्टेशन में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें का ठहराव नही हो रहा है।यही नहीं इस रूट की बहुत से एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को भी रेलवे के द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसके कारण यहां के आम जन को भारी कष्ट उठाना पड़ रहा है। लोगों के इस जन भावनाओं के अनुरूप मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने रेलवे के खिलाफ हल्ला बोलते हुए स्टेशन मास्टर को रेलवे डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव के अलावा, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केसरवानी ,कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अमोल पाठक,बेचू एहिरेस, अजय राय मनीष केसरीमुद्रिका सिंह, ममता पैकरा, बाला कश्यप, लक्ष्मण सिंह राजपूत, अफसर खान, गिरजा रानी, गुंजन राठौर सहित सैकड़ों कांग्रेसी थे।