कोरबा में तिहरे हत्याकांड से मची सनसनी ,पति -पत्नी ,मासूम बेटी की मिली रक्त रंजित लाश ,फारेंसिक एक्सपर्ट ,डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस

कोरबा । ऊर्जानगरी कोरबा गुरुवार को तिहरे हत्याकांड (ट्रिपल मर्डर ) से थर्रा उठा है । उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में एक भयावह घटना सामने आई ,जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पति पत्नी एवं 2 वर्षीय मासूम के हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल पर पहुंचे उरगा पुलिस फारेंसिक एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत कुकरीचोली में जयराम धोबी सपरिवार निवासरत था। वह पेशे से ठेकेदार था। गुरूवार को घर पर 27 वर्षीय जयराम धोबी ,पत्नी सुजाता , और 2 वर्षीय मासूम बेटी जयसिका की रक्त रंजित लाश घर पर मिली है। तीनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। घटना स्थल पर पहुंचे उरगा पुलिस और फारेंसिक टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। दिल दहला देने वाली इस तिहरे हत्याकांड के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है । स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद डर एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त है ,लोग पुलिस से जल्द अपराधियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब हो समीपस्थ ग्राम भैसमा निवासी पूर्व मुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर उसकी पत्नी व संतान की उसके भाई -भाभी ने इसी तरह हत्या करवा दी थी,उस हृदयविदारक हत्याकांड को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि समीपस्थ ग्राम कुकरीचोली में हुए इस तिहरे हत्याकांड ने उस घटना की डरावनी यादें लोगों के जेहन में डाल दी है। हालांकि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच में जुटी है ,हत्यारे जल्द ही बेनकाब होंगे।