कटघोरा: बिजली की बेतहाशा कटौती का दंश झेल रहे नगरवासी.. चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान.. कर सकते है बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन.
कोरबा/कटघोरा 8 मई 2024 : कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं वहीं बिजली की बेतहाशा कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रूला दे रही है। अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। कटघोरा नगर व आसपास के क्षेत्रों में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो लू लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या। लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है।
इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा है। बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिग और लो-वोल्टेज ने रुला कर रख दिया है। दिन में तो कटौती हो ही रही है रात में भी कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिनभर में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है। इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। एक तरफ उमस भरी गर्मी दूसरी ओर बेतहाशा विद्युत कटौती से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। दिन भर हो रही कटौती से लोग गर्मी से बिलबिला जा रहे हैं।
बिजली कटौती से हो रहे बीमार :
गर्मी व उमस में बिजली कटौती से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता झुंझला जा रहे हैं। व्यापारियों का धंधा भी प्रभावित हो रहा है। कार्यालयों में लोग सुस्त हैं। तमाम लोग डायरिया व अन्य बीमारी की गिरफ्त में आ जा रहे हैं। बेतहाशा बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं में उबाल देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटकर किसी भी दिन सड़क पर एक बड़े आंदोलन के रूप में उतर सकता है।