ब्रेकिंग निगम मंडल-छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू निगम मंडल आयोग मे नियुक्ति आज संभव बैठक मे लिया जायेगा निर्णय संभावित सुची मे कोरबा से कोई नाम नही

रायपुर– मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान विधायकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शासन द्वारा 21 जुलाई हरेली त्योहार के दिन से शुरू की जा रही गोधन न्याय योजना की जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी विधायकों को दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा किसानों, गरीबों और एससी, एसटी के लिए बनाई गई योजनाओं का फायदा उन्हें पहुंच रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में लेकर फीडबैक देने का कार्य सौंपा जाएगा। योजना के तहत गांवों की पारंपरिक व्यवस्था को आधुनिकता के साधनों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि बैठक में सरकार की गोधन न्याय योजना का प्रचार-प्रसार गांवों में करने और उसकी माॅनिटरिंग करने की जिम्मेदारी विधायकों को दी जानी है।

संसदीय सचिवों को मंत्री चौबे देंगे प्रेजेंटेशन

नए 15 संसदीय सचिवों को उनके कार्यों के संबंध में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे प्रेजेंटेशन देंगे, उन्हें यह बताया जाएगा कि कौन सा कार्य करना है और कौन सा नहीं करना है। पूर्व में संसदीय सचिवों को विधानसभा में जवाब देने और मंत्रालय में अलग से कक्ष देने का प्रावधान था। नई परिस्थितियों में अब इसे वापस ले लिया गया है। उन्हें उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

इनके नाम लगभग तय

संभावित सूची

1 करुणा शुक्ला
2 अरुण वोरा विधायक
3 रामगोपाल अग्रवाल (नान)
4 गिरीश देवांगन (माइनिंग)
5 मल्लू पाठक
6 शफी अहमद
7 शैलेश नितिन त्रिवेदी (रायपुर)( पापुनि)
8 किरण मई नायक (रायपुर)
9. धनेंद्र साहू

10. क़िस्मतलाल नंद

11.कुलदीप जुनेजा

12. भूनेश्वर बघेल

13 छबिन्द कर्मा

14 अटल श्रीवास्तव

15. सुभाष धुपड

16 सुरेंद्र शर्मा