Corruption: प्रभारी डीएफओ रहते संजय त्रिपाठी ने कार्यों के सत्यापन बिना ही किया पूरे राशि का आहरण….
घोटाला: प्रभारी डीएफओ रहते संजय त्रिपाठी ने कार्यों के सत्यापन बिना ही किया पूरे राशि का आहरण….
Marwahi: भ्रष्टाचार का केंद्र बने मरवाही वन मण्डल के वन परिक्षेत्र मरवाही में एसडीओ संजय त्रिपाठी के द्वारा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने एवं बारिश का एकत्रित करने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले पारकुलेशन टैंक के नाम पर करोड़ो रूपये का गबन किया गया..प्रभारी डीएफओ रहते हुए संजय त्रिपाठी के द्वारा गौरेला वन परिक्षेत्र में पूर्व से ही स्वीकृत हुए पारकुलेशन टैंक का निर्माण कार्य अपने कार्यकाल में प्रारंभ किया गया था इनमे से कुछ का निर्माण पूर्ण तो कुछ का निर्माण अब तक नही हो सका है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पारकुलेशन टैंको का निर्माण हुआ भी है उनका सत्यापन गौरेला के तात्कालिक एसडीओ के पी डिण्डौरे के द्वारा किये बिना ही पूर्व प्रभारी डीएफओ संजय त्रिपाठी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पारकुलेशन टैंक के निर्माण के लिए स्वीकृत समस्त राशि का आहरण कर लिया गया जो कि एक गंभीर मामला है जिसकी जानकारी समस्त उच्चाधिकारियों को होने के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होना अपने आप मे बिलासपुर वन वृत के मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेले के साथ साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक तक कि कार्य शैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है जबकि एसडीओ डिण्डौरे का वर्तमान समय मे कटघोरा वन मण्डल में पोस्टिंग भी हो चुका है अब देखना ये होगा कि संजय त्रिपाठी पर अधिकारी आखिर कब तक अपनी मेहरबानी जारी रखते है..