Marwahi: संजय त्रिपाठी के खास कहे जाने वाले वन रक्षक सुनील चौधरी बने धन कुबेर..

संजय त्रिपाठी के खास कहे जाने वाले वन रक्षक सुनील चौधरी बने धन कुबेर

 

 

Marwahi: वन परिक्षेत्र मरवाही में एसडीओ संजय त्रिपाठी के खासम खास कहे जाने वाले वन रक्षक सुनील चौधरी जो कि सिर्फ एक सामान्य वन रक्षक ही नही है बल्कि संजय त्रिपाठी के एकॉउंटेन्ट का रोल भी इनके द्वारा अदा किया जाता रहा है ..संजय त्रिपाठी के काली कमाई का हिसाब किताब रखने के साथ रुपयों का लेन देन भी सुनील चौधरी के द्वारा ही किया गया है ।।अगर बात करें सुनील चौधरी को तो इनके और इनके स्वजनो के संपत्ति की वास्तविक जाँच अगर कराई जाए तो इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की पूरी पोल खुलने में जरा भी देर नहीं लगेगी सुनील चौधरी के द्वारा अपने करीबियों के खातों में वन विभाग का बेतहासा पैसा गलत तरीके से डलवाया गया है पर संजय त्रिपाठी का करीबी होने के कारण इन पर आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही करने मुनासिब नही समझा…

अब सीसीएफ राजेश चंदेले और पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के ऊपर एक बड़ा सवाल इसलिए भी उठता है कि क्या इतने बड़े पदों पर बैठे होने के बाद भी एक सामान्य वन रक्षक पर भी कोई जाँच या कार्यवाही करने में असमर्थ है या फिर जाँच और कार्यवाही तो दूर ये अधिकारी उनके करीबी लोगों पर भी हाँथ डालने से बचते नजर आ रहे है अब देखना ये होगा कि क्या सुनील चौधरी का ट्रांसफर अन्यत्र करने के साथ ही उनके ऊपर विभागीय जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही करने में और कितना ज्यादा समय लगेगा क्योंकि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही न होने से ईमानदारी से अपना काम कर रहे कर्मचारियों का आत्मविश्वास भी डगमगाने लगेगा और साथ ही वन विभाग के प्रति आम जनता के मन मे भी असंतोष की भावना उतपन्न होने लगेगी…!!