पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के पुण्यतिथि के अवसर पर कल मरवाही में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन…

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के पुण्यतिथि के अवसर पर कल मरवाही में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

 

 

GPM: गौरेला पेंड्रा मरवाही के दूरस्थ अंचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मरवाही में दिनांक 29 मई दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ! कोरोना काल के बाद यह पहला मौका होगा कि मरवाही क्षेत्र के लोग भी मरवाही में ही रक्तदान कर पाएंगे ! यह शिविर माननीय अजीत जोगी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन एवं जनहित सेवा संस्थान मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा ! आयोजन समिति नें अधिक से अधिक लोगों को शिविर में पहुंचनें की अपील की है, जिससे कि आपातकालीन परिस्थितियों में क्षेत्र के लोगों को रक्त मुहैया कराया जा सके! दिन रविवार को मरवाही के दुर्गा पंडाल बस स्टैंड में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा..!