मुलमुला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गौ तस्करी करते कंटेनर को पकड़ा…
मुलमुला पुलिस ने गौ तस्करी करते कंटेनर को पकड़ा
पद्मश्री तंवर, एसडीओपी
जांजगीर चांपा: जिले के मुलमुला पुलिस ने गौ तस्करी करते कंटेनर को पकड़ा, कन्टेनर में भरे 50 मवेशियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है, कन्टेनर चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया, पुलिस अब कन्टेनर चालक की तलाश में जुटी है, साथ ही गौ तस्करी के काम मे जुटे लोगों की पतासाजी की जा रही है।
नाइट पेट्रोलिंग में निकली पुलिस ने शंका होने पर कन्टेनर को रुकवाने की तो कोशिश की गौ तस्करी का यह मामला पकड़ में आया, पुलिस को देखकर कन्टेनर चालक वाहन समेत भागने लगा, पुलिस ने पीछा किया तो बिलासपुर रोड में अर्जुनी पारा के पास कंटेनर गाड़ी को खड़ा कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो अंदर बड़ी संख्या में मवेशी मिले, कंटेनर के अंदर 50 गायों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था, कन्टेनर में भरे मवेशियों को पुलिस ने गौशाला भेज दिया है, मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।