संपत्ति विवाद और चरित्र शंका में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, आरोपी बड़े भाई को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

संपत्ति विवाद और चरित्र शंका में छोटे भाई की हत्या करने वाला बड़ा भाई गिरफ्तार, आरोपी बड़े भाई को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 

   निकोलस खलखो ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर )

जांजगीर चांपा: जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुषार में रहने वाले, छोटेलाल गोंड़ का अपने बड़े भाई  नन्दू गोंड़ से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, साथ ही साथ नन्दू गोंड़ छोटेलाल के पत्नी संतोषी बाई के चरित्र को लेकर शंका भी करता था, जिससे दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था, 26 मई कि शाम को भी जमीन विवाद में नन्दू गोंड़ और छोटेलाल के बीच विवाद हुआ था, रात को छोटेलाल अपनी पत्नी संतोषी बाई, और बच्चो के साथ घर के आंगन में सोया था, तभी नन्दू गोंड़ ने कुल्हाड़ी से छोटेलाल पर ताबढ़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, इस दौरान संतोषी 1 साल के बच्चे को लेकर जान बचाकर मौके से भाग गई, और जैजैपुर थाना पहुंचकर पुलिस को हत्या की वारदात की सूचना दी, घटना के बाद आरोपी नन्दू गोंड़ भागने की फ़िराक में था, जिसे जैजैपुर पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है