हत्या: जमीन विवाद में चाक़ू मारकर मामा ने किया भांजे का कत्ल..

हत्या: जमीन विवाद में चाक़ू मारकर मामा ने किया भांजे का कत्ल !

 

निकोलस खलखो ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर )

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री में,एक मामा ने चाक़ू मारकरभांजे की हत्या कर दिया है दरअसल 23 मई को पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री में रहने वाले मनोज सूर्यवंशी का जमीन बंटवारे को लेकर भांजे हरीश सूर्यवंशी से विवाद हो गया,और देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बड़ गया कि, मनोज ने चाक़ू निकालकर अपने भांजे हरीश की के गर्दन पर हमला कर दिया था, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान 25 मई को हरीश कि मौत हो गई, मृतक हरीश के परिजनों की शिकायत पर, पामगढ़ पुलिस ने थाने में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी मनोज सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

बाइट – 01 निकोलस खलखो ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर