कटघोरा: UCMAS तिलक नगर सेंटर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ..
कटघोरा: UCMAS तिलक नगर सेंटर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन ..
कटघोरा: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल UCMAS तिलक नगर के छात्रों ने पिछले 2 महीनो से ऑनलाइन प्रैक्टिस करते हुए 10 मिनट में गणित के 200 प्रश्न हल करके सभी को हैरत में डाल दिया ! इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने घर पर रह कर खूब मेहनत करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की….प्रतियोगिता में नगर से 4th रनर अप आरव वाटवानी, 3th रनर अप अंशुल अग्रवाल ,2nd रनर अप नूर जैनब मेमन…ने ट्रॉफी जीती , व अन्य सभी बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु पार्टिसिपेशन ट्रॉफी प्रदान किया गया…बता दे की UCMAS सेंटर तिलक नगर (वार्ड नं. 9 ) का संचालन नवंबर 2021 से पिंकी वाटवानी( C.I.) द्वारा किया गया ये अबेकस क्लास 4 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए है, वही प्रतियोगिता में शामिल सभी छोटे बच्चो में अपनी मेहनत ,लगन से यह मुकाम हासिल कर कटघोरा नगर को गौरवान्वित किया..