गौरेला पेंड्रा मरवाही: बगरार में चल रही श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए विधायक डॉ केके ध्रुव, कहा– “कलयुग में भवसागर पार कराने का एक मात्र साधन श्रीमद भागवत कथा है”

बगरार में चल रही श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित हुए विधायक डॉ केके ध्रुव, कहा– “कलयुग में भवसागर पार कराने का एक मात्र साधन श्रीमद भागवत कथा है”

GPM: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही के ग्राम बगरार में चल रही सार्वजनिक भागवत कथा में समल्लित होकर व्यास पीठ को प्रणाम करते हुए साल व श्रीफल अर्पित किए।इस दौरान वे लगभग एक घंटे रुककर संगीतमयी कथा का अमृतपान भी किए।उन्होंने इस अवसर पर श्रोतागण को संबोधित करते हुए कहा की– श्रीमद भगवत कथा के आयोजन से धर्म की भावना का प्रचार होता है और लोगो में सच्चरित्र का निर्माण होता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज को श्रीमद भागवत कथा में बताए हुए उपदेशों को अनुसरण करने की नितांत आवश्यकता है तभी हम लोग एक सच्चे समाज का निर्माण कर सकते हैं।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस कलयुग में भवसागर से पार कराने का एकमात्र साधन भागवत कथा ही है। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय भी साथ में रहे। ज्ञात हो की ग्राम बगरार में श्रीमद भागवत कथा का सार्वजनिक आयोजन दिनांक 7/6/22 से 14/6/22 तक रात्रि काल में किया जा रहा है।

जिसमे बगरार सहित आसपास के गावों के बड़ी संख्या में श्रोतागण इस संगीतमयी कथा का आनंद ले रहे हैं। इस कथा के वाचक श्री नित्यानंद महाराज जी वृंदावन वाले हैं जो अपनी कथा व प्रवचन के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।