10 घंटे से स्याही मुड़ी में बिजली की असुविधा, शुरुआती बरसात और तूफान से यह हाल ,देखना यह है कि कब तक ऐसे परेशानी का सामना करना पड़ता रहेगा

दर्री_ सिमरन गार्डिया

जेलगांव _पिछले 10 घंटे से स्याही मुड़ी में बिजली की असुविधा , बार-बार कॉल करने पर भी बिजली विभाग से कोई जानकारी नहीं मिलती है।

जरा सी आंधी तूफान में बिजली विभाग की लापरवाही नजर आ जाती है।
अभी शुरुआती में यह हाल है तो देखना यह है कि पूरे बरसात में किस तरह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जहां मौसम बहुत उमस है वहीं आम लोगो के साथ साथ हर एक जीव जंतु तथा सांप इत्यादि को भी इससे  परेशानी हो रही है।

आम लोगो को  इनसे रात में भय बना हुआ है।

आपको यह भी बता दें कि स्याही मुड़ी एजुकेशन हब में कोविड- सेंटर भी है जहां कई  कोविड-19 मरीज एडमिट होकर इलाज करवा रहे हैं।

पिछले 10 घंटे से लाइन की हो रहे असुविधा से
देखना यह है कि कब तक सीएसईबी के अधिकारी गंभीरता दिखाते हुए जल्द सुधार कार्य करवाते है।