पेंड्रा रोड: तहसील कार्यालय में खुलेआम चल रहा पटवारी भानु प्रताप साय की मनमानी..

तहसील कार्यालय पेंड्रा रोड में खुले आम चल रहा पटवारी भानु प्रताप साय की मनमानी

 

 

जीपीएम: जिले के पेंड्रा रोड तहसील में एक ऐसा पटवारी है जिसके आगे जिले के उच्चाधिकारी भी नतमस्तक होते दिखाई दे रहे है हम बात कर रहे गौरेला के पटवारी भानु प्रताप साय का जो पेशे से तो सिर्फ एक पटवारी है पर साहब के रुआब को देख कर कही से ऐसा नहीं लगता कि ये सिर्फ एक पटवारी है भानु साय के द्वारा गौरेला में आफिस खोलकर रखा गया है जिसमें पटवारी साहब तो कम लेकिन उनके असिस्टेन्ट ज्यादा तर बैठे दिखाई देते है

पटवारी का सारा काम यही पटवारी के असिस्टेंट ही संभालते है ये असिस्टेन्ट पटवारी को शासन के तरफ से नही मीले बल्कि पटवारी के द्वारा स्वयं के खर्चे से इनको रखा गया है एक पटवारी जिसके 2-3 असिस्टेन्ट हो जबकि उसका वेतन 30-40 हजार रुपए होता है फिर पटवारी के द्वारा 2-3 असिस्टेन्ट रखना वो भी खुद के खर्च से संभव हो ही नही सकता ये सब एक ही सूरतेहाल संभव हो सकता है जबकि पटवारी के द्वारा अपने हल्के में जमकर भ्रष्टाचार किया जाता हैं और पटवारी भानु प्रताप साय बिल्कुल ऐसा ही करते जा रहे इनके द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग करते हुए अधिकारियों के नाक के नीचे खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है उनके इस तरह खुलेआम भ्रष्टाचार से एक बात तो साफ समझ आता है कि भानु प्रताप साय को राजस्व विभाग के अधिकारियों का पूरा संरक्षण प्राप्त है