गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भूमाफियाओ का आतंक, सौ साल पुराने तालाब को पाटकर बेचने के फिराक में माफिया ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भूमाफियाओ का आतंक, सौ साल पुराने तालाब को पाटकर बेचने के फिराक में माफिया ,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – जिले में इन दिनों जमीनों की अफरातफरी का खेल जोरो से चल रहा है . एक ओर शासन जहाँ तालाबो के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अमृत सरोवर योजना चला रही है वही माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि माफिया तालाब को ही पाटकर बेचने में लगे है .
दरअसल मामला पेण्ड्रा तहसील के अड़भाड़ पंचायत का है जहाँ लगभग 100 वर्ष पुराने तालाब को पाटकर माफिया अवैध प्लाटिंग करने की फिराक में है . वर्षों पुराने इस तालाब में दिनदहाडे जेसीबी से खोदवाया जा रहा है मगर राजस्व अमला मौन साधे हुए माफियाओं को संरक्षण देने में लगा हुआ है यह कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी पेण्ड्रा तहसील में भूमाफियाओं की दंबगई हावी रही है . वही इन माफियाओं से अब तालाब भी नही छूट रहा है यह तालाबो में भी अवैध प्लाटिंग का सिलसिला चल रहा है .
वही उक्त मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने भी मामले की शिकायत कलेक्टर समेत तमाम राजस्व अमले से की है . अब देखने वाली बात यह है कि अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहे जमीनों के अफरातफरी के खेल में किस तरह रोक लगती है या राजस्व अमला इन माफियाओं के आगे नतमस्तक हो जाता है .।