कोटमी में एक ही परिवार के तीन लोग विद्युत लाइन में झुलसे एक की मौत..विधायक डॉ केके ध्रुव घटना में गहरा दुःख व्यक्त किया।
कोटमी में एक ही परिवार के तीन लोग विद्युत लाइन में झुलसे एक की मौत..विधायक डॉ केके ध्रुव घटना में गहरा दुःख व्यक्त किया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोटमी में एक ही परिवार के तीन लोग विद्युत कनेक्शन से झुलस गए जिसमे एक बालक की मौत हो गई जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।जानकारी के अनुसार एक घायल महिला सेनोटोरियम में भर्ती है तो वही एक और महिला बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ केके ध्रुव ने घायलों के उचित इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए तो वही मृत परिजन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घटना में गहरा दुःख व्यक्त किया ।घटना राजेश गुप्ता के परिवार की बताई जा रही है।