जिलाध्यक्ष संगठन चुनाव में पूर्व विधायक प्रत्याशी गुलाब राज की मरवाही विधायक से मांग ,प्रस्ताव मत भेजे जिला संगठन टूट जायेगा , हाईकमान से निर्णय होने दीजिए सब को मंजूर है ?

पूर्व विधायक प्रत्याशी गुलाब राज ने जिलाध्यक्ष संगठन चुनाव में विधायक से की मांग ,

 

 

आप किसी के लिए प्रस्ताव मत भेजे जिला संगठन टूट जायेगा , हाईकमान से निर्णय होने दीजिए सब को मंजूर है 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूर्व विधायक प्रत्याशी और प्रदेश सह सचिव गुलाब राज ने मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव से मंच के माध्यम से मांग की है की जिला अध्यक्ष प्रत्याशी जो भी रहे , उनमें किसी एक प्रत्याशी का नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मत भेजे ,जो भी नाम जाए ऊपर के नेताओ के ऊपर छोड़ा जाए ,वो सबको मंजूर है,लेकिन एक किसी का नाम भेजेंगे तो पूरी संगठन टूट जायेगी ,क्योंकि वर्तमान जिला अध्यक्ष का विरोध तो है,आपको आगामी चुनाव लडना है,एक को लेके जायेंगे तो संगठन में विरोध उत्पन होगा ..सारे जिला कांग्रेस के नेता एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे ।