कोरबा में ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ बैन का नहीं दिखा असर, शहर में धड़ल्ले से हो रही खरीद-बिक्री..
कोरबा में ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ बैन का नहीं दिखा असर, शहर में धड़ल्ले से हो रही खरीद-बिक्री..
कोरबा: केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है लेकिन कोरबा ,कटघोरा व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा। कोरबा जिले में अभी भी इसकी बिक्री हो रही है और इसका उपयोग भी किया जा रहा है.।
कोरबा ,कटघोरा शहर के कई दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान बिक रहा है। प्लास्टिक के चम्मच, प्लेट, थाली और ग्लास बिना रोक-टोक बेची जा रही है। लोग खरीद भी रहे हैं और इसका इस्तेमाल भी हो रहा है। शहर के कई दुकानों में पॉलिथीन का भी उपयोग जारी है। हालांकि प्रतिबंध को प्रभावी बनाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है लेकिन सभी जगहों पर सख्ती से पालन नहीं हो रहा.।
बताते चलें कि सरकार द्वारा सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया. प्रतिबंध लगाने का फैसला पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने किया है. इस फैसले के मुताबिक, देश में सिंगल यूज प्लास्टिक शीट, कैरी बैग, पैकेजिंग सामग्री, थर्मोकोल और इससे उत्पादित कप प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, कटोरी की बिक्री और इसका उपयोग किसी भी हाल में नहीं किया जा सकता.।
सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पाद के इस्तेमाल करने पर 1 लाख रु तक का फाइन लग सकता है या 5 साल की जेल भी हो सकती है. यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत होगी. दिल्ली में लेनदार और खरीदार अब प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैन के बावजूद इन उत्पादों का इस्तेमाल करने पर जुर्माने का प्रावधान होगा.।