पत्रकार अधिमान्यता समिति में कोरबा से सुभाष,जांजगीर से केशवमूर्ति शामिल..

पत्रकार अधिमान्यता समिति में कोरबा से सुभाष,जांजगीर से केशवमूर्ति भी शामिल

 

 

कोरबा: सरकार के जनसंपर्क विभाग ने राज्य व संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य नामांकित किया है। इसमें राज्य व संभाग से पत्रकार मनोनीत किये गए हैं जो अधिमान्यता पर निष्कर्ष लेंगे। इसमें कोरबा से संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में सुभाष अग्रवाल को सदस्य नामांकित किया गया है। इसी तरह जांजगीर-चाम्पा जिले से ब्यूरो प्रमुख केशव मूर्ति भी नामांकित किये गए हैं।

इस बारे में शासन की ओर से 22 जुलाई 2022 को राजपत्र में आदेश जारी किया गया है। समिति के सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर राज्य व संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में कार्यरत पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने का निर्णय पारित होता है। वर्ष में होने वाली बैठकों के आधार पर पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाती है। बैठक का समन्वय सरकार का जनसंपर्क विभाग करता है। अधिमान्यता समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर पत्रकारों और शुभचिंतकों ने मनोनितों को बधाई दी है।