कटघोरा: राजस्व विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज़ पटवारी संघ ने खोला मोर्चा.. 9 मई को तहसील कार्यालय का करेंगे घेराव
कटघोरा: राजस्व विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज़ पटवारी संघ ने संबंधित तहसीलदार व कानूनगो के खिलाफ खोला मोर्चा.. 9 मई को तहसील कार्यालय का करेंगे घेराव
कोरबा : जिला इकाई राजस्व पटवारी संघ कोरबा द्वारा कटघोरा के तहसील भाठा के गार्डन में आयोजित आवश्यक बैठक में अध्यक्ष शिव ललाल भगत, उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में पटवारी स्वर्गीय श्री मंगतूराम की पेंशन एवं अन्य भत्तों के संबंध में तथा उनकी हुई मौत पर विशेष चर्चा की गई।
पटवारी स्तर की हुई चर्चा में पटवारी स्वर्गीय मंगतू राम बनर्दे जो कि सेवा में प्रथम नियुक्ति 27 अक्टूबर 1987 तथा ऐच्छिक सेवानिवृत्ति 12 फरवरी 2020 को ली थी। सेवानिवृत्ति के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी पटवारी स्वर्गीय मंगतू राम बनर्दे को पेंशन एवं अन्य भत्ता प्राप्त नहीं होने पर उनकी तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई एवं स्वास्थ्य खराब होने पर सही समय पर उचित उपचार नहीं हो पाया तथा उनकी दिन प्रतिदिन स्थिति खराब होने से उनकी मौत हो गई।
राजस्व विभाग तथा तात्कालिक जिम्मेदार अधिकारियों के अड़ियल रवैये से पटवारी स्वर्गीय मगंतुराम बनर्दे की पेंशन एवं अन्य भत्ता प्राप्त नहीं होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी 2 वर्षों से राजस्व विभाग के चक्कर काटते काटते मंगतू राम का स्वास्थ्य भी खराब हुआ और अंत में उनकी मौत हो गई
जिला राजस्व पटवारी संघ के उक्त स्थिति के लिए जिम्मेदार तहसील कार्यालय पाली के तहसीलदार कानूनगो एवं नाजिर पर कार्यवाही करने हेतु निर्णय लिया गया तथा दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित करने तथा तत्काल प्रभाव से 3 वेतन वृद्धि को रोकने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही जिला राजस्व पटवारी संघ ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए दिनांक 9 मई 2022 को तहसील कार्यालय का घेराव करने हेतु प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया।