कोरबा/पसान : पटवारी की बहाली और निष्पक्ष जांच को लेकर पटवारी संघ हुआ लामबंद..,राजनीतिक षड्यंत्र कर पसान पटवारी को किया गया निलंबित : पटवारी संघ

कोरबा/पसान : पटवारी की बहाली और निष्पक्ष जांच को लेकर पटवारी संघ हुआ लामबंद..,राजनीतिक षड्यंत्र कर पसान पटवारी को किया गया निलंबित : पटवारी संघ

कोरबा :- पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के पसान तहसील के हल्का नंबर 3 के पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी को महिला मुन्नी बाई से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में एसडीएम (पोड़ी उपरोड़ा) ने निलंबित कर दिया है। वहीं आरोपी पटवारी ने पूरे मामले को राजनीतिक षणयंत्र बताते अपने ऊपर लगाए आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है। पटवारी दामोदर तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक मोहित केरकेट्टा के प्रतिनिधि आनंद मित्तल पर षणयंत्र कर झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाया है। गुरुवार को जहां पसान थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में इसके पीछे की वजह बताते हुए पटवारी ने षणयंत्रकारी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं साथी पटवारी की बहाली और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुवे जिला पटवारी संघ सामने आ गए हैं। इस विषय को लेकर जिला पटवारी संघ पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम से मिलने भी पहुंचे लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से एसडीएम उनसे नही मिल पाए।

पटवारी दामोदर तिवारी की माने तो जिस जमीन का नामांतरण करने की बात कही जा रही है वह मुन्नी बाई के नाम से है ही नहीं बाउजूद 10 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह अपने दफ्तर में कर्तव्य का निर्वहन कर रहा था, उसी समय विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल आया और मुन्नी बाई के प्रकरण में चर्चा करने की बात कही। जिस पर उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार के ज्ञापन अनुसार आवेदक राजाराम पिता मुकुंद की जमीन पर मुन्नी बाई व उसके तीन भाई के आंशिक कब्जा कर पक्का मकान निर्माण कार्य हो रहा था। जिसका कार्य स्थगन रखने जांच ज्ञापन मिला था। 21 दिसंबर 2021 को आवेदक व 4 अन्य गवाह के समक्ष मौका जांच किया गया। मौके पर पाया गया कि मुन्नी बाई ने एक साल के पेड़ को काटकर गिरा दिया है। एक साल तक वृक्ष को सुखाने की दृष्टि से मुख्य तना के छिलके को चारों ओर से काट दिया है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करना बताया। इस पर आनंद मित्तल क्षेत्रीय विधायक का राजस्व विभाग का प्रतिनिधि बताकर बिना पूछे इस तरह के रिपोर्ट बनाने पर विधायक को फोन कर यहां से हटा देने की धमकी दी। जिस जमीन का सीमांकन आदेश जारी हुआ है उसका सीमांकन कराने पर अंजाम भुगत लेने की भी धमकी दी गई। बेजा कब्जा कर मकान बनाने और अपना कारोबार चलाने की बात भी कही गई। मुन्नी बाई के माध्यम से रिश्वत लेने का झूठा केस बनवाकर फंसाने की बात आनंद मित्तल ने कहते हुए दफ्तर के कुर्सी, टेबल को पटकते हुए बाहर निकला।

घटना के समय दफ्तर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी खोड़री उपसरपंच लाल सिंह पोर्ते और कांग्रेस नेत्री सरोज अग्रवाल ने भी पटवारी का बचाव करते मीडिया को बताया कि पैसे की मांग जैसी कोई घटना नही हुई है बल्कि विधायक प्रतिनिधि द्वारा पटवारी को धमकाया जा रहा था।

गौरतलब है जहां जिला पटवारी संघ द्वारा पटवारी दामोदर तिवारी की बहाली और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है तो वहीं पटवारी दामोदर तिवारी ने किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर आनंद मित्तल के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने व रिश्वत लेने के झूठे मामले में फंसाने व काम तमाम कर देने की धमकी देने पर पसान थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग भी की है।