नगरपालिका के रैन बसेरा परिसर में चल यह कोरोना टेस्टिंग के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के बीच आज एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी की टीम टेस्टिंग सेंटर का जायजा लेने पहुंची थी

*शिव शंकर जायसवाल*

रैन बसेरा में SDM ने लिया कोरोना टेस्टिंग का जायजा..
दवा वितरण की जानकारी.भी ली

नगरपालिका के रैन बसेरा परिसर में चल यह कोरोना टेस्टिंग के सम्बंध में मिल रही शिकायतों के बीच आज एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी की टीम टेस्टिंग सेंटर का जायजा लेने पहुंची थी. उनके साथ तहसीलदार रोहित सिंह व नपा के मुख्यनगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह भी मौजूद थे. एसडीएम ने टेस्टिंग सेंटर में सैम्पलिंग टीम व मेडिसिन टीम से पूछताछ करते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया को जानने की कोशिश की.

उन्होंने जांच कराने आये लोगो के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंस में खड़े रहकर अपने पारी के इंतज़ार की हिदायत दी. एसडीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि व्यवस्था सम्हालने के लिए पालिका के कर्मचारी टेस्टिंग सेंटर में बतौर वॉलेंटियर मौजूद रहे. एसडीएम ने इसे लोगो के जांच के लिए पहुंचने पर नाराजगी जताया जिनमे कोविड के कोई भी लक्षण नही थे. ऐसे लोगो को उन्होंने घर पर रहने और बाहर नही निकलने की समझाइश दी.
मितानिन भवन को कोविड केयर सेंटर बनाये जाने कब बाद रैन बसेरा को नए कोरोना टेस्टिंग सेंटर के तौर पर तैयार किया गया है. यहां हर दिन सैकड़ो की संख्या में लोग कोविड जांच ले लिए पहुंच रहे है. बीते दो दिनों से यहां टेस्टिंग के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही कर रहे इसकी शिकायत अफसरों को मिली थी. इन्ही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर sdm की टीम ने सेंटर का अचानक निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटीरत कर्मियों से भी सुरक्षित ढंग से कोविड जांच करने बात कही.