गौरेला पेंड्रा मरवाही: बाबू और चपरासी के भरोसे चल रहा परिवहन विभाग का काम…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: बाबू और चपरासी के भरोसे चल रहा परिवहन विभाग का काम…
कार्यालय से गायब रहते है जिला परिवहन अधिकारी
गौरला पेण्ड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री दिवगंत अजीत जोगी के गृह जिले में सरकारी दफ्तर भगवान भरोसे पर ही चल रहा है। इस जिले के कई सरकारी दफ्तरों में अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने घर में आराम फरमाते नजर आ रहे है। यह हम नहीं बल्कि जिले के अधिकांश सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी दबे जुबां से कह रहे है। इसी क्रम में जिले के परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा अधिकांश समय कार्यालय से गायब होने की बात भी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला मुख्यालय के गुरुकुल परिसर में संचालित हो रहे क्षेत्रीय
परिवहन कार्यालय के मुखिया विवेक सिन्हा कलेक्टर से भी ज्यादा व्यस्त अधिकारी बन चुके है जो दौरे के नाम कार्यालय से अधिकांश समय गायब रहते है। यहां के कर्मचारियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि आरटीओ साहब किसी भी समय आते है और कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर निकाल जाते है और कुछ जरुरी फाईलों पर उनके हस्ताक्षर कराने के लिए सीधे उनके घर जाना पड़ता है। वहीं
नगर के प्रतिष्ठित लोगों का कहना है कि आरटीओ विवेक सिन्हा कलेक्टर साहिबा से ज्यादा व्यस्त है कलेक्टर हर दिन अपने कार्यालय में समय पर मिल जाते है लेकिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी न जाने कहाँ और किस जगह पर माल वाहकों, भारी वाहनों का जांच करते हैं कि उनके ही विभाग के कर्मचारियों को पता नहीं होता है पता होता है तो साहब दौरे पर है, कर्मचारियों के श्रीमुख से यहीं सुनने को मिलता है। जिलेवासी ही नहीं बल्कि जिले के सरकारी कर्मचारी भी इस अधिकारी को भी नहीं पहचानते कि आखिर आरटीओ साहब कौन है। ऐसे में अब इस कार्यालय आखिर भगवान भरोसे नहीं तो फिर किसके भरोसे चल रहा है, यह पता लगाने की आवश्यकता है।