करोड़ों रू की राशि ” वसूली व नीलामी ” से होने के बावजूद नगर पंचायत गौरेला के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उधार का जीवन जीने पर विवश..
करोड़ों रू की राशि “वसूली व नीलामी ” से होने के बावजूद, “नगर पंचायत- गौरेला” के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ,उधार का जीवन जीने पर विवश..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ,मामला नगर पंचायत गौरेला का है, जहां के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों( सफाई कर्मचारी , जलप्रदाय कर्मचारी, प्रकाश व्यवस्था कर्मचारी, आॅफिस कर्मचारी व अन्य) को विगत तीन माह से वेतन प्राप्त नही हुआ है ! जबकि नियमानुसार उक्त कर्मचारियों का संस्था मद में पहला अधिकार होता है,,,,,,,,,,,,,
गौरतलब हो कि , नगर पंचायत- गौरेला को, अभी हाल ही में ,संजय चौक स्थित “औषधालय की भूमि पर” पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में निर्मित भू-तल की नीलामी करने से करोड़ों रू की राशि प्राप्त हो जाने के पश्चात, उक्त भूमि के प्रथम तल पर शाॅपिंग काम्पलेक्स का निर्माण करते हुए ,निर्माणाधीन अवस्था में ही उसकी नीलामी कर ,पुनः लाखों की वसूली कर चुका है , साथ ही निकाय को प्राप्त होने वाले समस्त प्रकार के “कर” (TAX) से भी प्रति माह लाखों रू संस्था मद में जमा होता है !
इस प्रकार करोड़ों रू का संस्था मद, जगजाहिर तौर पर कार्यालय के पास होने के बावजूद , संस्था के कर्मचारियों का तीन माह का वेतन भुगतान नही किया जाना , बड़े भ्रष्टाचार को स्पष्ट रूप से दर्शाता है , परंतु सोचने का विषय तो यह है ,कि गौरेला में ही जिला प्रशासन की मौजूदगी में निकाय ए सारे काले कारनामें हो रहे हैं , किन्तु शासन प्रशासन सभी ने ” मौन चुप्पी साध रखी है ,और निकाय के कर्मचारी दुकानदारों से उधार सामग्री लेकर अपना व अपने परिजनों का भरण- पोषण करने हेतु मजबूर हैं।